छग.विस. चुनाव: बस्तर में आदर्श मतदान केंद्र चिन्हांकित
जगदलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र 85 बस्तर, 86-जगदलपुर एवं 87 चित्रकोट में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी, एक-एक दिव्यांग, एक-एक युवा तथा 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
संगवारी मतदान केन्द्र महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्रों के तहत विधानसभा क्षेत्र-85 के मतदान केंद्र क्रमांक-107 माध्यमिक शाला भाटीपारा बस्तर,मतदान केंद्र 108 प्राथमिक शाला कोलिया पारा बस्तर, मतदान केंद्र 104 प्राथमिक शाला देउरगांव बस्तर, मतदान केंद्र 109 माध्यमिक शाला फरसापारा बस्तर, मतदान केंद्र 105 प्राथमिक शाला बागबहार पारा कक्ष -01,मतदान केंद्र 106 प्राथमिक शाला बागबहार पारा कक्ष -02,मतदान केंद्र 131 प्राथमिक शाला मेटावाडा, मतदान केंद्र 188 प्राथमिक शाला धोबीगुड़ा, मतदान केंद्र 193 प्राथमिक शाला इरिकपाल और मतदान केंद्र 195 माध्यमिक शाला करीतगांव को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र-86 जगदलपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 92 कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बोधघाट जगदलपुर,मतदान केंद्र 97 प्राथमिक शाला करकापाल आवास प्लाट,मतदान केंद्र 148 प्राथमिक शाला भगत सिंह पथरागुड़ा कक्ष-02,मतदान केंद्र 78 हाई स्कूल केवरामुंडा कक्ष-2,मतदान केंद्र 105 शासकीय हाई स्कूल भैरमगंज कक्ष-1, मतदान केंद्र 108 महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कक्ष-01, मतदान केंद्र 114 स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर कक्ष-4, मतदान केंद्र 133 आदिम जाति कल्याण विभाग शाला नयापारा कक्ष-1,मतदान केंद्र 141 डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक शाला कक्ष-2 और मतदान केंद्र 153 बस्तर क्लब पथरागुड़ा कक्ष -2 को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र-87 चित्रकोट में मतदान केंद्र क्रमांक 33 शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला उसरीबेड़ा, मतदान केंद्र 57 माध्यमिक शाला देउरगाँव, मतदान केंद्र 63 प्राथमिक शाला पोटानार कक्ष -01,मतदान केंद्र 64 प्राथमिक शाला पोटानार कक्ष -02, मतदान केंद्र 115 प्राथमिक शाला कोड़ेनार अतिरिक्त कक्ष,मतदान केंद्र 157 प्राथमिक शाला टेकामेटा,मतदान केंद्र 156 प्राथमिक शाला करंजी सडक़पारा,मतदान केंद्र 173 प्राथमिक शाला मेटावाड़ा,मतदान केंद्र 181 पंचायत भवन बेड़ागुड़ा और मतदान केंद्र 182 माध्यमिक शाला तोकापाल को संगवारी मतदान केंद्र के रूप में चिन्हाकित किया गया है।।
जिले में दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबन्धित मतदान केंद्र में विधानसभा क्षेत्र-85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 136 प्राथमिक शाला परचनपाल,विधानसभा क्षेत्र-86जगदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 162 खंड स्रोत समन्वयक बीआरसी भवन और विधानसभा क्षेत्र-87 चित्रकोट के मतदान केंद्र क्रमांक 167 प्राथमिक शाला तेलीमारेंगा को बनाया गया है। इसी प्रकार युवा प्रबन्धित मतदान केंद्र के रूप में विधानसभा क्षेत्र-85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 112 प्राथमिक शाला भाटपाल,विधानसभा क्षेत्र-86 जगदलपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 168 उच्च प्राथमिक शाला नवीन अघनपुर और विधानसभा क्षेत्र-87 चित्रकोट के मतदान केंद्र क्रमांक 31 प्राथमिक शाला कोटवारपारा बड़ेधाराउर को बनाया गया है।
जिले में आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में प्रबन्धित मतदान केंद्र में विधानसभा क्षेत्र-85 बस्तर के मतदान केंद्र क्रमांक 107 माध्यमिक शाला भाटीपारा बस्तर, मतदान केंद्र क्रमांक 108 प्राथमिक शाला कोलिया पारा बस्तर,मतदान केंद्र क्रमांक 104 प्राथमिक शाला देउरगांव बस्तर, मतदान केंद्र क्रमांक 188 प्राथमिक शाला धोबीगुड़ा और मतदान केंद्र 195 माध्यमिक शाला करीतगाँव। विधानसभा क्षेत्र-86 जगदलपुर केमतदान केंद्र क्रमांक 92 कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल बोधघाट जगदलपुर, मतदान केंद्र 78 हाई स्कूल केवरामुंडा कक्ष-2, मतदान केंद्र 108 महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कक्ष-01, मतदान केंद्र 141 डॉ. भीमराव अंबेडकर प्राथमिक शाला कक्ष-2 और मतदान केंद्र 153 बस्तर क्लब पथरागुड़ा कक्ष -2 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र-87 चित्रकोट के मतदान केंद्र क्रमांक 33 शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला उसरीबेड़ा, मतदान केंद्र 57 माध्यमिक शाला देउरगाँव, मतदान केंद्र 63 प्राथमिक शाला पोटानार कक्ष -01,मतदान केंद्र 156 प्राथमिक शाला करंजी सडक़पाराऔर मतदान केंद्र 182 माध्यमिक शाला तोकापाल को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हाकित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।