रायपुर : छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड


रायपुर, 22 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में और भी कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है। इसके साथ ही घना कोहरा भी छत्तीसगढ़ में अपना कहर बरपा सकता है।छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी। छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने दिवाली के बाद से ठंड शुरू होने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बदलते सिस्टम की वजह से ऐसा नहीं हुआ। नवंबर भी लगभग बीतने वाला है। लेकिन अब भी देर शाम और तड़के सुबह ही ठंड पड़ रही है।प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 34.6 डिग्री तिल्दा तथा सबसे कम तापमान 17.6 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। पेण्ड्रा में 30, सोनहत में10 मिमी तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।बुधवार सुबह सरगुजा के कई इलाके कोहरे के चादर में लिपटे नजर आए।

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि आने वाली दिनों में 24 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी, इसके बाद से बर्फानी ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा। ठंड के चलते रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टाल सज गए है। गर्म कपड़ों पर उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story