छत्तीसगढ़ में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश ,मतदान प्रभावित

छत्तीसगढ़ में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश ,मतदान प्रभावित
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश ,मतदान प्रभावित


छत्तीसगढ़ में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश ,मतदान प्रभावित


छत्तीसगढ़ में मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश ,मतदान प्रभावित


रायपुर, 7 मई (हि.स.)।चुनावी सरगर्मियों के बीच छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान मौसम अचानक बदल गया। जिसके कारण लोगों को मतदान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली। प्रदेश के कई जिलों में मतदान के दौरान बारिश होने से मतदाता कम हो गए। जिसका असर चुनावी परिणाम के समय देखने को मिल सकता है।

राजधानी रायपुर में दोपहर बाद हवाएं चलने लगी और शाम से बारिश हो रही है। कोरबा जिले में अचानक मौसम बदला और आसमान में घने बादल छा गए हैं। इसके साथ ही तेज अंधड़ के साथ बारिश भी हो रही है। जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। वहीं कई मतदान केंद्रों में बिजली भी बंद हुई। सूरजपुर जिले में तेज आंधी के साथ बारिश ने मतदान में व्यवधान डाला। आंधी की वजह से बलौदाबाजार और सूरजपुर में तो पेड़ गिरने से बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई. जिसकी वजह से कई मतदान केन्द्रों में टॉर्च की रोशनी में मतदान कराना पड़ा यहां तकरीबन एक घंटे मतदान प्रभावित रहा। मुंगेली जिले में तेज हवा, आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है।तेज हवाओं से मतदान केंद्र के टेंट और पर्दे उड़ गए हैं. कोरबा में घने बादल छा गए हैं. अंधड़ के साथ ठंडी हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया है. बिलासपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. यहां सुबह से छाए बादल अचानक बरस गए। दुर्ग में भी तेज अंधड़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. काले बादल छा गए हैं. यहां भी बारिश हो रही है।यहां मतदान के लिए लगाए पंडाल उखड़ गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा/गायत्री

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story