छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों से सशस्त्र बल जवानों की मुठभेड़
सुकमा /रायपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में सशस्त्र बल जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें करीब 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। जवानों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है। मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी रहने की सूचना है।
चिंतलनार पुलिस के अनुसार जवानों को ग्राम नागाराम एवं कोत्तापल्ली के जंगलों में नागाराम एलओएस के नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं कोबरा 201 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम ने ग्राम नागाराम एवं कोत्ता पल्ली के जंगलों में मौजूद नक्सली कैंपों पर हमला बोला।
इस दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस फायरिंग में पांच से छह नक्सलियों के घायल होने की खबर है। जवानों ने मौके पर विस्फोटक पदार्थ एवं भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार सभी जवान सुरक्षित हैं एवं मुठभेड़ अभी भी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार /मोहन ठाकुर /केशव/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।