छत्तीसगढ़ -कांग्रेस का राजभवन मार्च,अडानी समूह की जांच की मांग
रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)।राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस ने राजभवन मार्च किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अडानी समूह की जांच की मांग की गई। अंबेडकर चौक में सभा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया। इसके बाद नेताओं का दल राजभवन की ओर निकला। राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अडानी समूह की जांच की मांग की गई।
राजभवन मार्च में मोदी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि अडानी के विरुद्ध पूरे देश मे उबाल है, सैकड़ों नंबर पर रहने वाले, अडानी जी कुछ दिनों में दूसरे नंबर पर आ गए थे। हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर तुरंत गिरते नजर आने लगे थे। पूरे दुनिया का दूसरे पायदान का अमीर आदमी, गिरते-गिरते कितना नीचे आ गया था।अडानी का शेयर ताश के पत्ते की तरह गिरते नजर आने लगा था। आप पूरी दुनिया के साथ, भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते रहें। लेकिन बात एल आई सी , जीवन बीमा की हो, जिसमें हमारा आपका पैसा लगा हो, उसके बाद भी सरकार उसको पैसा देते जा रही है। संसद में राहुल गांधी और खड़गे जी के भाषण को विलोपित किया जाता है।
देश में लोकतंत्र को दबाया जा रहा- प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन कहा कि हम पूरे देश में आज धरना कर रहे है,क्यों कर रहे क्या जरूरत पड़ी।पूरे देश में भारत का सर नीचा हुआ है।कहा जाता था हमारे देश के एक व्यक्ति अडानी दूसरे नंबर के अमीर है, उसी समय संदेह हुआ।क्या कारण है थोड़े समय में कहा से कहा पहुंच गए।कुमारी सैलजा ने कहा हमारा सवाल एक है, राहुल गांधी सहित बड़े कांग्रेस नेता सवाल पूछ रहे है, राज्य सभा में सवाल उठाए, एक भी सवाल का जवाब नहीं आया। देश में लोकतंत्र को दबाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने इस दौरान कहा देश को बचाने की जवाबदारी हम सब के ऊपर है। देश में प्रजातंत्र को सही राह में रखने की जवाबदारी हमारी तरफ है और इसके लिए कांग्रेस आगे बढ़ रही है।
केंद्र में 'हम दो हमारे दो' की सरकार-कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र में 'हम दो हमारे दो' की सरकार है। आज पूरे देशभर में राजभवन घेराव का कार्यक्रम किया गया है। केंद्र की मोदी सरकार अडानी ग्रुप को बचाने का काम कर रही है । हमारी मांग है ग्रुप की जांच हो। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में 'हम दो हमारे दो कि सरकार है' मोदी जी कहते थे ना खाऊंगा ना खाने दूंगा, लेकिन मोदी जी खुद भी खा रहे हैं और मित्रों को भी खिला रहे हैं।आम जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। हम महामहिम राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार से मांग करते हैं की अडानी की कंपनियों की जांच होनी चाहिए।
इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता शामिल हुए ।
अंबेडकर चौक में सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस नेताओं का दल राजभवन मार्च के लिए निकला । प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत 11 कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन से मिला । ज्ञापन देकर कांग्रेस नेताओं ने महामहिम से अडानी समूह की जांच करवाने की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।