छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश, ओले भी गिरे



रायपुर, 18 मार्च (हि.स.)।पिछले दो दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।बादल छाए हुए है और प्रदेश के अलग -अलग हिस्सों में बारिश हुई है।बदली और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है।

शनिवार सुबह से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रही है। रायपुर, बिलासपुर, राजनादगांव, कवर्धा, बालोद, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले सहित अन्य जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जबकि बिलासपुर में तेज बारिश हुई है। बारिश की वजह से घरों में घंटों तक बिजली बंद रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई इलाकों में 22 मार्च तक बारिश हो सकती है।

चारामा-धमतरी रोड में ओले गिरे हैं। सड़कों पर बर्फ की परत सी बिछ गई है । मौसम विभाग के अनुसार समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी प्रदेश आ रही है। इसी के कारण राजधानी में मौसम ठंडा है।आज पूरे दिन ठंडी हवाएं चलने की संभावना है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिका के असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव हुआ है।

मौसम विभाग ने शनिवार को भी यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी जारी की गई है कि अगले 12 घंटे में प्रदेश के कोरिया, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर- चांपा, बेमेतरा, बलोदाबाजार, राजनांदगांव उसके लगे हुए जिलों मे एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है। वहीं, पेंड्रारोड, कोरबा कबीरधाम, महासमुंद, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर कोंडागांव व उसके लगे हुए जिलों में एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story