छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र


रायपुर 29 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ स्कूल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हाेने वाली हैं l इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने साेमवार की देर रात सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया हैं।

छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया एक बार फिर से प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य के सुचारु संचालन के लिए राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर और एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ काेमल सिंह परदेशी ने बीती देर रात सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। सचिव ने पत्र में स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया से राज्य में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और शिक्षकों की उपलब्धता में संतुलन स्थापित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story