चुनावी आचार संहिता : छत्तीसगढ़ में 76.9 करोड़ का सामान जब्त

चुनावी आचार संहिता : छत्तीसगढ़ में 76.9 करोड़ का सामान जब्त
WhatsApp Channel Join Now
चुनावी आचार संहिता : छत्तीसगढ़ में 76.9 करोड़ का सामान जब्त


रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)।चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से अब तक छत्तीसगढ़ में नकदी, शराब, ड्रग्स आदि वस्तुओं को मिलाकर कुल 76.9 करोड़ की कीमत की वस्तुएं जब्त की गई हैं ।प्रदेश में नौ अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई गई और चुनावी आचार संहिता लागू हुई थी।

प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में जांच-पड़ताल के दौरान प्रदेश के अलग-अलग चेक पोस्ट पर नकदी से ज्यादा सोने-चांदी और कीमती धातुएं जब्त किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में नकदी, शराब, ड्रग्स आदि वस्तुओं को मिलाकर कुल 76.9 करोड़ की कीमत की वस्तुएं जब्त की गई।

जिसमें नकदी 20.27 करोड़ रुपये, कीमत धातु 22.76 करोड़ रुपये व 2.16 करोड़ रुपये की शराब शामिल है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 4.55 करोड़ रुपये की कीमत के ड्रग्स की बरामदगी भी चुनाव आचार संहिता के दौरान की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आचार संहिता मतगणना तक लागू रहेगी। इस दरमियान चौक-चौराहों पर जांच-पड़ताल जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story