छग विस चुनाव: हमर राज पार्टी के दो उम्मीदवार को निर्दलीय लड़ना पड़ेगा चुनाव

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव: हमर राज पार्टी के दो उम्मीदवार को निर्दलीय लड़ना पड़ेगा चुनाव


कांकेर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हमर राज पार्टी के संस्थापक अरविंद नेताम ने कांकेर विधानसभा से अपनी पुत्री डॉ. प्रीति नेताम भानुप्रतापपुर से अकबर कोर्राम व अंतागढ़ से रमेश मंडावी को मैदान में उतारा है। हमर राज पार्टी के प्रमुख पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की बेटी डॉ. प्रीति नेताम व अंतागढ़ के उम्मीदवार रमेश मंडावी अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ बी फॉर्म जमा नहीं कर पाये। इसके कारण अब दोनों ही उम्मीदवारों को निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ेगा। जबकि भानुप्रतापपुर से मैदान में उतरे रिटायर्ड डीआईजी अकबर कोर्राम ने समय पर बी फॉर्म जमा कर दिया था, जिससे अब वे हमर राज पार्टी के चुनाव चिन्ह बाल्टी छाप पर वोट मांग सकेंगे।

निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि अब उक्त दोनों ही उम्मीदवारों को निर्दलीय चुनाव लड़ना होगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रीति नेताम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बाल्टी छाप चुनाव चिन्ह मांगी है, लेकिन एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी इसी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। इन दोनों में किसको बाल्टी मिलेगी, इसका फैसला लॉटरी से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

Share this story