छग विस चुनाव : स्ट्रांग रूम को किया गया सील

छग विस चुनाव : स्ट्रांग रूम को किया गया सील
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : स्ट्रांग रूम को किया गया सील


- स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात

- 3 दिसम्बर को होगी मतगणना

बलौदाबाजार, 18 नवम्बर (हि. स.)। जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात सभी मतपेटियों के आने के बाद विधानसभा कसडोल सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजेंद्र भारुड , बलौदाबाजार भाटापारा सामान्य प्रेक्षक डॉ. अनीश शेखर, सभी रिटर्निग अधिकारी और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभावार 3 विधानसभा, कसडोल,बलौदाबाजार एवं भाटापारा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष बनाया गया है। पूरा परिसर को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन अपर कलेक्टर बीसी एक्का,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, सभी रिटर्निग अधिकारी सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story