छग विस चुनाव : मतगणना की तैयारी हुई प्रारंभ
- ड्यूटी के लिए अधिकारी कर्मचारियों की हुई पहली रेंडमाइजेशन
बलौदाबाजार,22 नवंबर (हि. स.)। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कसडोल, बलौदाबाजार एवं भाटापारा के मतगणना की तैयारी तेज हो गई है।
इस सिलसिले में आज बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के एनाईसी कक्ष में मतगणना ड्यूटी हेतु अधिकारी कर्मचारियों की प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिसके तहत आज मतगणना सुपरवाइजर,मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए चयनित किया गया है। इस दौरान जिला सांख्यिकी अधिकारी सुमीत मेरावी,डीआईओ सत्यनारायण प्रधान,सभी विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।