छग विस चुनाव : गंगालूर के सावनार इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : गंगालूर के सावनार इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार


छग विस चुनाव : गंगालूर के सावनार इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार


बीजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर संभाग में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा। लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां नक्सली प्रेस नोट जारी करने के साथ ही जिले के कई मार्गों पर पर्चे फेंककर चुनाव का बहिष्कार किया है, तो वहीं दूसरी ओर नक्सलियों के ईशारे पर रविवार को शाम को गंगालूर के सावनार इलाके के सैकड़ों ग्रामीण नक्सलियों की तर्ज पर भाजपा-कांग्रेस को मार भगाओ के नारों के साथ चुनाव बहिष्कार किया है।

इस दौरान बकायदा एक युवक कागज में लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे लगवा रहा था, जिसे वहां मौजूद ग्रामीण दोहरा रहे थे। नक्सलियों की सक्रियता देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बीजापुर में मतदान काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगालूर के सावनार इलाके में चुनाव बहिष्कार को लेकर सैकड़ों ग्रामीण चुनाव बहिष्कार करने एकत्रित हुए थे। ग्रामीणों का कहना था कि वे इस बार मतदान नहीं करेंगे क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के चुने हुए विधायक उन्हें विकास के नाम पर छलते आ रहे हैं, भाजपा-कांग्रेस ने आज तक उनकी मांग अनुसार उनके गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नहीं किया। वे लगातार गांव में पानी, बिजली, स्कूल- आश्रम, आंगनबाड़ी, अस्पताल और उनके अनुरूप गली-सडक़ों की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इसलिए वे राजनैतिक पार्टी और उनके नेताओं से नाराज हैं और इस बार वे मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story