छग विस चुनाव : प्रेक्षकों व निर्वाचन अधिकारी के निगरानी में किया गया ईव्हीएम कमिशनिंग कार्य

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : प्रेक्षकों व निर्वाचन अधिकारी के निगरानी में किया गया ईव्हीएम कमिशनिंग कार्य


जगदलपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग का कार्य तीनों प्रेक्षकों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय ने कमिशनिंग दायित्व निर्वहन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी सजगता के साथ ईव्हीएम मशीनों का कमिशनिंग सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। धरमपुरा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में स्थापित किए गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीनों के कमिशनिंग का कार्य इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के इंजीनियरों द्वारा अभ्यर्थी तथा उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कमिशनिंग के पूर्व इस कार्य से जुड़े सेक्टर अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया था। बस्तर विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक आरएच ठाकरे ने शनिवार को ईवीएम कमिशनिंग के कार्य का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी फुटेज की निरंतर निगरानी करने, वीवीपैट मशीन में मॉक पोल के दौरान लिए गए स्लीप को सावधानी पूर्वक डिस्पोज करने के निर्देश दिए हैं। प्रेक्षकों द्वारा चुनाव चिन्ह की अपलोडिंग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी नंद कुमार चौबे, ओम प्रकाश वर्मा, भरत कौशिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story