छग विस चुनाव: भाजपा ने जारी की चौथी सूची

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव: भाजपा ने जारी की चौथी सूची


रायपुर , 25 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बची हुई चार सीटों के लिए बुधवार को अंतिम सूची जारी कर दी है। जारी सूची में बेमेतरा, कसडोल, अंबिकापुर और बेलतरा से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चारों सीटों पर नए चेहरे को मौका दिया गया है। बेलतरा से भाजपा ने विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटकर सुशांत शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। बेमेतरा में साहू समीकरण को भाजपा ने साधा है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा र्है। वे पूर्व में शिक्षाकर्मी रह चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story