छग विस चुनाव : कलेक्टर ने आदेश जारी कर एक अपराधी को किया जिला बदर

छग विस चुनाव : कलेक्टर ने आदेश जारी कर एक अपराधी को किया जिला बदर
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : कलेक्टर ने आदेश जारी कर एक अपराधी को किया जिला बदर


बलौदाबाजार,10 नवम्बर (हि. स.)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार ने पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त राजू जायसवाल को जिला बदर के आदेश जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार - भाटापारा के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा इंदिरा कालोनी कसडोल निवासी आरोपी राजू जायसवाल उर्फ रविशंकर पिता मनाराम पर कार्रवाई छत्तीसगढ़ सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है। उक्त धारा के तहत आरोपी को 1 वर्ष के कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, दुर्ग एवं बेमेतरा जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story