छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 नए मामलों की पुष्टि


रायपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार रात कोरोना के 5 नए मामलों पुष्टि की है ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्ग से 4, रायपुर से 1 मरीज मिले है। छत्तीसगढ़ के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। वहीं सभी संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सैंपल को एम्स में भेजे गए है।

स्वास्थ्य विभाग ने कुल 2,196 लोगों की जांच की थी। इससे पहले सोमवार को जांच में एक केस मिला था। वर्तमान में प्रदेश में 14 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.23प्रतिशत है ।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story