छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज निकालेगी गौ सत्याग्रह

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज निकालेगी गौ सत्याग्रह


रायपुर 16 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार राज्य सरकार को घेरने में लगी हुई है। इस क्रम में पार्टी आज गुरुवार जिलों और ब्लॉकों में गौ सत्याग्रह करेगी।

प्रदेशभर में हो रही गायों की मौत और खुले मवेशियों के कारण सड़कों में हो रही दुर्घटनायें आवारा मवेशियों से खेतों की चराई पूरे प्रदेश में एक बड़ी समस्या बन कर उभरी है। पार्टी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद से प्रदेश में गौवंश बदहाल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार की ओर से संचालित गोधन न्याय योजना को बंद करके गौवंशी पशुओं को सड़क पर बेमौत मरने छोड़ दिया है। एक तरफ जहां किसान खुली चराई से परेशान हैं। वहीं सड़कों में दुर्घटनाएं बढ़ गई है। भाजपा की सरकार में गाय, भैंस के साथ जनता भी सड़कों पर बेमौत मरने मजबूर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story