रायपुर: लिपिकों की डीपीसी में अब उप संचालक भी, चार नामांकित
रायपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। शिक्षा विभाग में लिपिक संवर्ग की पदोन्नति प्रक्रिया में अब उप संचालक स्तर के अधिकारी भी रहेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय ( डीपीआई) ने इस संदर्भ में बुधवार की देर शाम को निर्देश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की डीपीसी में लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ में चार उप संचालकों को नामांकित किया गया है। जिसमें बिलासपुर संभाग के लिए हेतराम सोम, रायपुर संभाग के लिए आशुतोष चावरे, बस्तर व सरगुजा के लिए राकेश पांडेय और दुर्ग संभाग के लिए करमन खटकर को नामित किया गाय है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।