छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम 9 को , आदेश जारी

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम 9 को , आदेश जारी
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम 9 को , आदेश जारी


रायपुर , 8 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजीबीएसई) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल 9 मई को जारी होगा।

माशिमं परिणामों को लेकर जानकारी दी है कि 9 मई को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा। इस संबंध में बुधवार को आदेश भी जारी कर दी गई है। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट के साथ टॉपर्स की टॉप-10 सूची भी जारी की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद इसे छत्तीसगढ़ बोर्ड की वेबसाइटों cgbse.nic.in, cg.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक किया जा सकेगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में बोर्ड की अध्यक्ष रेणु पिल्ले करेंगी। आचार संहिता की वजह से इस बार राज्य के शिक्षा मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। यह जानकारी बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने दी है।

वहीं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा।बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के टॉपर्स के नाम अलग-अलग जारी किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story