छत्तीसगढ़: भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन के साथ मारपीट, सैकड़ों समर्थकों के साथ बैठे धरने पर
रायपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही राजधानी में राजनीति गरमाने लगी है। पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ गुरुवार को कुछ युवकों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की। घटना के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में कोतवाली थाने का घेराव किया।
बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे। वे मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड में प्रचार के लिए जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आए और वार्ड में घुसने की बात को लेकर विवाद करने लगे, जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला कर दिया। इस मामले में बृजमोहन अग्रवाल ने महापौर एजाज ढेबर और भाई अनवर ढेबर के लोगों पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक कोतवाली थाना पहुंचे और घेराव किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि कोतवाली में इस वक्त हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सभी लोग कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गेवेन्द्र/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।