छत्तीसगढ़ के 21 स्टेशनों के पुनर्वास के लिए पीएम मोदी का साधुवाद
रायपुर, 26 फ़रवरी (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कचना ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज के लिए देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है।संजय ने कहा कि कचना गेट पर नागरिकों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया।अंडर ब्रिज कि सौगात दे कर राजधानी वासियों को सुविधा प्रदान की हैं। जिसका सीधा लाभ राजधानी वासियों को मिलेगा। उन्होंने विशेष रूप से शंकर नगर, खम्हारडीह, कचना क्षेत्र के नागरिकों को विशेष बधाई दी।
इस दौरान 41 हजार करोड़ की रेल परियोजना का सौगात कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद सुनील सोनी, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा राजधानी रायपुर के फाफाडीह चौक स्थित रेलवे स्टेशन में, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे, प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में, मंत्री टंकराम वर्मा तिल्दा के रेलवे स्टेशन में, बिल्हा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक बिलासपुर रेलवे स्टेशन में, भाजपा प्रदेश मंत्री किशोर महानंद, प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर, गोरेलाल नायक, पार्षद रोहित साहू, गोपेश साहू, राम प्रजापति,अखिलेश पवार, विपिन पटेल, सोहन जंगल, विकास अग्रवाल, प्रीतम महानंद, रॉबेन साहू, सोहन, सहित बड़ी संख्या में नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।