छत्तीसगढ़ में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले
रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ में आज मंगलवार देर शाम तक 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है।प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल 115 सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग से देर शाम जारी जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में 4775 सैंपलों की जांच में 18 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश के 04 जिलों से कोरोना संक्रमित पाए गए । प्रदेश में आज जिला रायपुर से 12, रायगढ़ से 3, बलोदा बाजार से 02 एवं दुर्ग से 01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।