नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया

WhatsApp Channel Join Now
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया


नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया


रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा घेराव के लिए निकले बारिश के बीच मंडी गेट सभा स्थल में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है।

महंत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया गया है कि छह माह में 12 हजार से ज्यादा वारदातें हुई हैं ।इनमें 565 हत्याएं और 1576 रेप की वारदात हुई है। छह महीने में 29 डकैती की घटनाएं हुई हैं।पुलिस प्रशासन का अपराधियों को सरंक्षण मिल रहा है ,अपराधी पकड़ से बाहर हैं। 180 दिन में 273 नक्सली घटनाएं हुई हैं, जिसमें हमारे 79 सुरक्षा के जवान मारे गए हैं। कोई नक्सली नहीं, हमारे गांव के लोग मारे गए हैं।उन्होंने कहा कि रायपुर के नजदीक ही मॉबलिंचिंग हो रही है। फोटो में ऐसे आदमी आते है, जो प्रधानमंत्री के लिए फूल लेकर खड़ा है। भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों के लिए स्वागत में खड़ा है। इसलिए गिरफ्तार नहीं कर रही है।पुलिस को मैंने फोन किया उसने पास सबूत है तो गिरफ्तार करो। बड़ी मुश्किल से उसमें गिरफ्तार किए हैं,।जिससे उसका बचाव जल्दी हो जाएगा उसको जल्दी छुट्टी मिल जाएगी। छत्तीसगढ़ की बजाय अपराधगढ़ बन गया है प्रदेश।

मंत्रियों के संरक्षण में यह हो रहा -पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने साय सरकार पर तीखा हमला करते हुए कि हमारी सरकार में कलेक्टोरेट को कब जलाए हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री साय से सवाल पूछा है कि 5 साल में बता दे की राजधानी में गोली कब चली । आज यह घटना क्यों घट रही है। आज कोई भी थाना हो, लगातार भाजपा के गुंडा लोग लगातार थानेदार को भड़का रहे हैं। आज कोई पुलिस वाला संविधान और कानून के तहत काम नहीं कर रहा है। बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो बलौदा बाजार में सफेद कपड़ा पहने थे, उसको माता-पिता के सामने मारा जाता था। गिरोधपुरी में घटना घटी थी। 17 तारीख को सीबीआई की जांच कराने की मांग की गई। अगर जांच होती तो घटना नहीं होती। आज तक कभी ऐसी घटना नहीं घटी है, पहली बार यह घटना घटी है। भाजपा के लोग मंच पर थे, पुलिस के लोग क्यों नहीं कर रहे हैं पूछताछ।यहां के ठेकदार व्यापारी लोग काम नहीं कर पा रहे हैं, नशाबाजी बढ़ गई है।नशेड़ी लोग पीट-पीट कर आदिवासी युवक को मार रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मंत्रियों के संरक्षण में यह हो रहा है। पूर्व विधायक हैं, बच्चे हैं, किसी को कानून की कोई चिंता नहीं है। जैतखांभ काट दी गई, लेकिन आज तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। महिला, आदिवासी, उद्योगपति, व्यापारी लोग डरे हुए हैं।

इस मौके पर पूर्व उप मुख्यमंत्री ने टीएस सिंह देव ने कहा कि यह समय एकजुट होकर लड़ने का है। हम अपने बड़े नेताओं को विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में हम उनको निराश नहीं होने देंगे।

विधानसभा घेराव के लिए बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मंडी गेट सभा स्थल पहुंचे। मंच पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत कई पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मंच पर मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story