चरित्र शंका पर पत्नी और बेटी की हत्या, आरोपित गिरफ्तार

चरित्र शंका पर पत्नी और बेटी की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
चरित्र शंका पर पत्नी और बेटी की हत्या, आरोपित गिरफ्तार


रायपुर , 21 मई (हि.स.)। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र से मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया हैं। जहां घेवरा गांव में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। बताया गया कि पति ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपित योगेश वर्मा को अपनी पत्नी जानकी और 19 साल की बेटी आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार योगेश आदतन नशेड़ी और सनकी है। वह अपनी पत्नी और बेटी पर शक करता था, आरोपित योगेश अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद करता था। सोमवार को योगेश ने पत्नी पर बेटी की शादी तय नहीं होने देने का कारण मानते हुए विवाद किया। पति, पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया। योगेश मारपीट करने लगा। इसी दौरान बीच बचाव करने आई बेटी आरती पहुंची तो योगेश ने घर में रखे कुल्हाड़ी से दोनों के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित वारदात के बाद भागने की फिराक में था तब तक ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी और अपनी छोटी बेटी की हत्या की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story