पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने प्रदेश में उद्योगों के विकास पर नहीं दिया ध्यान

पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने प्रदेश में उद्योगों के विकास पर नहीं दिया ध्यान
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कांग्रेस ने प्रदेश में उद्योगों के विकास पर नहीं दिया ध्यान


रायपुर, 16 नवंबर (हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि दिसंबर में भाजपा सरकार के बनते ही प्रदेश में ठप पड़े औद्योगिक विकास के नए आयाम स्थापित होंगे ।छत्तीसगढ़ की राजधानी को मध्य भारत का इनोवेशन हब के रूप में विकसित कर राज्य में 6 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। हम इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित कर वार्षिक वैश्विकस्तरीय सम्मेलन कर देशी व विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रित करेंगे।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता व पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर ने गुरुवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि प्रदेश में उद्योगों के विकास पर ध्यान देने के बजाय आर्थिक विकास का अभिन्न अंग, सड़क, बुनियादी ढांचे को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में युवाओं के लिए रोजगार आवास पैदा करते अत्याधुनिक आईटी पार्क स्थापित करेगी। हम छत्तीसगढ़ आईटी टैलेंट विकास योजना के माध्यम से विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और आकर्षक प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए उद्योग–अकादमिक सहयोग की सुविधा प्रदान करेंगे। प्रदेश के हर जिले में छत्तीसगढिया उत्पाद उद्यमी केंद्र स्थापित कर एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों और राज्य की राजधानी में शॉप–सी.जी. ब्रांड नामक उत्पाद स्टोर खोलकर हर जिले को एक निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करेंगे। प्रदेश में फार्मास्युटिकल पार्क स्थापित करेंगे।

श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में आर्थिक और अत्याधुनिक इफ्रास्ट्रक्चर से लैस कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर स्थापित करेंगे। हर संभाग में सब्जी, खाद्य एवं कृषि – प्रसंस्करण पार्क स्थापित कर छत्तीसगढ़ को फूड प्रोससिंग के लिए वैश्विक केंद्र बनाएंगे और हवाई–कार्गो सुविधाओं से जोड़ेंगे। भाजपा सरकार सालाना ग्लोबल छत्तीसगढ़ स्टार्टअप शिखर सम्मेलन आयोजित कर प्रदेश के महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक बेहतर वैश्विक नेटवर्क स्थापित कर युवाओं के लिए निवेश और रोजगार के अवसर में वृद्धि सुनिश्चित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story