लोकसभा चुनाव : चेंबर सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान करने शपथ ली

लोकसभा चुनाव : चेंबर सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान करने शपथ ली
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : चेंबर सदस्यों ने शत-प्रतिशत मतदान करने शपथ ली


रायपुर , 12 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट छत्तीसगढ़ चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को कलेक्टर परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में निर्वाचन आयोग के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापारियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में जिलाधीश गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्र एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप की उपस्थिति में व्यापारियों को शत् प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट छत्तीसगढ़ चेप्टर के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेंद्र जग्गी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।भारत निर्वाचन आयोग कार्यव्यव पर्यवेक्षक आस्तानंद पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाधीश गौरव कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्र एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव (चुनाव का पर्व- देश का गर्व) में व्यापारियों की भूमिका सुनिश्चित करने तथा 100 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा हुई। बैठक में चेंबर के पदाधिकारी, व्यापारिक संघों के प्रमुख एवं बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में चेंबर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव ने कहा कि व्यापारी वर्ग का विकसित सभ्य समाज एवं आर्थिक योगदान के साथ-साथ स्वस्थ शासन की स्थापना में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की केवल एक ही मंशा है कि आने वाली सरकार व्यापारियों के हित में सोचे। व्यापारियों के हितों की रक्षा एवं उनके व्यापार के विकास के लिए भी नए शासकीय योजनाएं लाई जाए। वर्तमान योजनाओं के अंतर्गत छोटे व्यापारियों को शामिल किया जाए। प्रदेश की जीडीपी में योगदान देने वाले हम व्यापारियों की भी भावी सरकार के समितियों में स्थान मिले।

इस अवसर पर चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, उपाध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी, जय नानवानी, महेंद्र बागरोडिया, प्रदेश मंत्री निलेश मूंधड़ा, राजेंद्र खटवानी, जयराम कुकरेजा, युवा चैंबर महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष जयेश पटेल, मंत्री हिमांशु वर्मा, संगठन मंत्री विक्रांत राठौड़, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संघ अध्यक्ष गोविन्द चिमनानी, रायपुर बारदाना व्यापारी संघ सचिव मनीष भानुशाली सहित बड़ी संख्या में व्यापरिगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story