धमतरी : ग्यारह दिनों में पांच करोड़ राजस्व वसूली खनिज विभाग के लिए चुनौती
धमतरी, 19 मार्च (हि.स.)। जिला खनिज विभाग को हर साल की तरह इस साल 16 करोड़ रुपये राजस्व लाभ के लिए लक्ष्य मिला था, लेकिन विभाग ने लक्ष्य के विरूद्ध अब तक सिर्फ 11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है। जबकि विभाग के पास सिर्फ इस वित्तीय वर्ष के लिए 11 दिन शेष है। इस समय के भीतर शेष पांच करोड़ का राजस्व प्राप्त करना खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
धमतरी जिले में 26 से अधिक संख्या में रेत खदानें संचालित है। वहीं मुरूम, पत्थर खदानें भी है। इसके अलावा गांव-गांव में ईंट भट्ठे भी है। इन जगहों से जिला खनिज विभाग को राजस्व की प्राप्ति होती है। साथ ही रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन समेत अन्य अवैध कार्याें पर विभाग कार्रवाई करता है, इससे राजस्व मिलता है। रेत खदानों के निविदा फार्म से भी राजस्व मिलता है। इसे देखते हुए शासन ने जिला खनिज विभाग को राजस्व लाभ प्राप्त करने के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 16 करोड़ 14 लाख रुपये का लक्ष्य दिया था। विभाग ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब तक 11 करोड़ 88 लाख 75 हजार 833 रुपये के राजस्व प्राप्त किया है, जो लक्ष्य से कम है। अब लक्ष्य की पूर्ति के लिए विभाग के पास इस वित्तीय वर्ष के पूरा होने के लिए सिर्फ 11 दिन शेष है। इसके भीतर विभाग को लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी पांच करोड़ रुपये की वसूली करना है, जो विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
पिछले साल हुआ था लक्ष्य पूरा
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के लिए शासन ने खनिज विभाग धमतरी को 14 करोड़ 11 लाख का लक्ष्य दिया था। इसके एवज में 14 करोड़ 90 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त कर लक्ष्य की प्राप्ति किया था, लेकिन वर्ष 2022-23 के लिए 16 करोड़ 14 लाख रुपये के लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल हो गया है। लोगों में चर्चा है कि जिला खनिज विभाग द्वारा कई अवैध तरीके से चल रहे खदानों और वाहनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया जाना है। इस साल विभाग द्वारा पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई है, यही वजह है कि शासन से निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति फिलहाल पूरा नहीं हो पाया है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई की बजाय ज्यादा समय दफ्तरों में काट रहे हैं, ऐसे में रेत, मुरूम माफियाओं के हौसला बुलंद है। इस संबंध में खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। लक्ष्य पूर्ति के लिए कोशिश पूरा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।