राज्यपाल को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा

राज्यपाल को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल को राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने आयोग का प्रतिवेदन सौंपा


रायपर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को शुक्रवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सरजियस मिंज ने आयोग के कार्यों की जानकारी दी और आयोग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए राज्य के नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर उसे सुदृढ़ करने हेतु चतुर्थ राज्य वित्त आयोग का गठन किया गया था। आयोग का कार्य काल ढाई वर्ष का था। आयोग ने वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के पश्चात अपनी अनुशंसाएं सौंपी हैं। प्रतिवेदन में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों एवं विभागाें से प्राप्त सुझावों को भी शामिल किया गया है।

इस अवसर पर आयोग के सचिव सतीश पाण्डेय, संयुक्त सचिव जेएस विरदी, पायल गुप्ता और एमएन राजुरकर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story