रायपुर : सीजीपीएससी की परीक्षाएं यूपीएससी की तर्ज पर करने आयोग गठित
रायपुर , 13 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में पिछले कुछ सालों से हो रही गड़बड़ियों और शिकायतों के समाधान तथा उसे पारदर्शी बनाने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने के लिए बजट में घोषणा की थी।
इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बीती देर रात आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में गठित आयोग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के साथ ही विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा आयोजन का वार्षिक कैलेण्डर बनाने तथा परीक्षार्थियों में आयोग के प्रति विश्वसनीयता बनाए जाने के लिए भी सुझाव देगी।
जारी आदेश में राज्य सरकार की ओर से गठित आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के सेवा-शर्तें भी निर्धारित की गई हैं।आयोग के अध्यक्ष, सदस्य व सदस्य सचिव को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को देय वेतन के समान मानदेय की पात्रता होगी। साथ ही रायपुर प्रवास के दौरान वाहन-आवास और खानपान की व्यवस्था लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी की ओर से किया जाएगा। इसपर संपूर्ण व्यय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से वहन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।