रायपुर : मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद का आदेश जारी
रायपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के किसानों से किए गये वायदे के अनुसार राज्य शासन द्वारा प्रति एकड़ के मान से किसानों से समर्थन मूल्य पर 21 क्विंटल धान खरीद का आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता से किए सभी वादे को पूरा करेगी। हम राज्य के किसानों से 3100 रुपये क्विंटल के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए सभी खरीद केन्द्रों में बेहतर और पर्याप्त इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए गये हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा धान खरीद के मात्रा की सीमा 21 क्विंटल किए जाने के आदेश के तहत यह सीमा खरीद लिंकिग के साथ होगी। ऐसे किसान जो अपना धान पूर्व में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर चुके हैं, उन्हें भी उक्त मात्रा के अंतर्गत धान विक्रय करने की सुविधा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में बीते एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 26 लाख 86 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीकृत धान का रकबा 33 लाख 15 हजार हेक्टेयर है। समर्थन मूल्य पर अबतक लगभग सवा नौ लाख किसान 42.20 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं। यह आदेश जारी होने के बाद धान बेच चुके किसान भी 21 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित मात्रा के तहत धान बेच सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।