छत्तीसगढ़-झारखंड बस हादसा : बलरामपुर में आज जलीं 10 चिताएं, पिपरसोत गांव में एक साथ सात शवों का अंतिम संस्कार

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़-झारखंड बस हादसा : बलरामपुर में आज जलीं 10 चिताएं, पिपरसोत गांव में एक साथ सात शवों का अंतिम संस्कार


छत्तीसगढ़-झारखंड बस हादसा : बलरामपुर में आज जलीं 10 चिताएं, पिपरसोत गांव में एक साथ सात शवों का अंतिम संस्कार


बलरामपुर, 20 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़–झारखंड सीमा पर स्थित ओरसा घाट में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले को गहरे शोक में डुबो दिया है। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक बस के अनियंत्रित होकर पलटने से बलरामपुर जिले के 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सभी मृतकों के शव बलरामपुर लाए गए, जहां मंगलवार को परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिले के अलग-अलग गांवों में कुल 10 चिताएं जलीं, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिपरसोत गांव में एक साथ सात चिताएं जलीं, जबकि महाराजगंज गांव में दो और बुद्धडीह गांव में एक मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। सभी मृतक अलग-अलग परिवारों से थे और परिजनों ने अपनी-अपनी परंपरा एवं रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया। पिपरसोत गांव में एक साथ सात शवों की अंत्येष्टि ने हर आंख को नम कर दिया।

गांवों में सुबह से ही शोक का माहौल बना रहा। मृतकों के घरों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। अंतिम यात्रा के दौरान रोते-बिलखते परिजनों को संभालना मुश्किल हो गया। कई घरों में चूल्हे नहीं जले और गांवों में केवल करुण क्रंदन सुनाई देता रहा।

बताया जा रहा है कि ओरसा घाट की खतरनाक ढलान और तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार अधिकांश यात्री बलरामपुर जिले के निवासी थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कई यात्री बस के नीचे दब गए। राहत एवं बचाव कार्य में स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस हादसे में कुल 78 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों का इलाज रांची, गुमला, लातेहार और अंबिकापुर के अस्पतालों में जारी है, जबकि अन्य घायलों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को समुचित एवं त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए और मुआवजा राशि शीघ्र पीड़ित परिवारों तक पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

Share this story