छत्तीसगढ़ : एनजीओ संचालक के घर एनआईए का छापा, नक्सल एक्टिविटी से जुड़े होने का शक

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ : एनजीओ संचालक के घर एनआईए का छापा, नक्सल एक्टिविटी से जुड़े होने का शक


रायपुर / भिलाई, 25 जुलाई (हि.स.)। दुर्ग जिला के भिलाई में आज गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति के सदस्य कला दास डहरिया से पूछताछ करने एनआईए की टीम पहुंची है। जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर सीआईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम माैजूद है। यह कार्रवाई नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने के शक में की गई है। एनआईए की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

उल्लेखनीय है कि कला दास डहरिया रेला नाम का जनवादी सांस्कृतिक संगठन (एनजीओ ) चलाते हैं। यह एनजीओ किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग मिलती है।

फिलहाल एनआईए की टीम कलादास के घर से एक लैपटाॅप, पेन ड्राइव और एक माेबाइल फाेन काे जब्त किया गया है।वहीं इस कार्रवाई को लेकर कला दास डहरिया ने कहा कि एनआईए ने उनसे नक्सली संपर्क को लेकर सवाल-जवाब किए हैं। मैं जनगायक हूं, इसलिए कई लोगों के पास मेरा मोबाइल नंबर है, ऐसे में नक्सलियों से सांठगांठ की शंका बिल्कुल गलत है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story