छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित  ,कई ट्रेनें रद्द

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित  ,कई ट्रेनें रद्द


रायपुर , 30 जुलाई (हि.स.)।हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने के बाद छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है, 2 ट्रेनें रद्द की गई है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली इतवारी-टाटानगर जेसीओ ,बिलासपुर-टाटानगर के बीच रद्द की गई है । टाटानगर - इतवारी जेसीओ, टाटानगर - बिलासपुर के बीच रद्द की गई है। शालिमार लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द की गई है। हावड़ा - सीएसटीएम ,हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा- अहमदाबाद एक्सप्रेस, पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस,आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,हावड़ा- सीएसटीएम गीतांजलि एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी समीर कान्त माथुर ने मंगलवार को बताया कि हावड़ा मेल 12810 के पटरी से उतरने के बाद 15 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनों को भद्रक, खुर्दा रोड और झारसुगुडा और कुछ ट्रेनों को पुरलिया, खटिया और राउरकेला रोड से चलाया जा रहा है। इतवारी टाटा नगर एक्सप्रेस को बिलासपुर और इतवारी के बीच ही चलाया जाएगा। शालीमार लोकमान्य तिलक को कैंसिल किया गया है।

डायवर्टेड रूट से आने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। सभी बड़े स्टेशनों जैसे बिलासपुर, रायगढ़, बृजराजनगर, चांपा, खरसिया रायपुर, भाटापारा, दुर्ग, राजनांदगांव, भंडारा, गोंदिया में लगाए गए हैं।यात्रियों के लिए खानपान औऱ सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story