छत्तीसगढ़ काे जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो की सुविधा, महापौर ढेबर ने मास्को रसिया के साथ किया एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ काे जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो की सुविधा, महापौर ढेबर ने मास्को रसिया के साथ किया एमओयू


छत्तीसगढ़ काे जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो की सुविधा, महापौर ढेबर ने मास्को रसिया के साथ किया एमओयू


रायपुर 22 अगस्त (हि.स.)। रायपुर के महापाैर एजाज ढेबर रूस के मॉस्को दौरे पर हैं। जहां उन्होंने लाइट मेट्रो की सुविधा को उपलब्ध कराए जाने को लेकर वहां की कंपनी से एमओयू किया है। लाइट मेट्रो की सुविधा से राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था सुगम होगी। सम्मेलन में 15 देशों के लोग उपस्थित थे, जिनके साथ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। जिन 100 शहरों का चयन किया गया है उसमें भारत से रायपुर का नाम भी शामिल है।

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि जल्द ही रूस के एक्सपर्ट राजधानी रायपुर पहुंचेगे। ज्वाइंट वेंचर में यह काम किया जाएगा। ढेबर ने बताया कि पहले टीम रायपुर आएगी और शहर का निरीक्षण करेगी। साथ ही इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन को लेकर सुझाव देगी। जिसमें 30 साल की अवधि के लिए 1068 यात्रियों की क्षमता वाली आधुनिक बैटरी से चलने वाली ट्रेनों की योजना बनाई गई है। वर्ष 2021, 2022 और 2023 में लगातार प्रयास के बाद अब जाकर यह एमओयू हुआ है।

महापाैर एजाज ढेबर ने आगे बताया कि रायपुर के स्काई-वॉक को भी रशिया की टीम देखेगी। अगर उसमें लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है ताे इस पर भी विचार किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि चार बिन्दुओं काे लेकर मॉस्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मॉस्को के मेयर ने MOU में हस्ताक्षर किया है। यह रायपुर शहर के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

इन 4 पॉइंट पर हुआ MOU

रायपुर से भिलाई-दुर्ग तक लाइट मेट्रो।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और मैनेजमेंट

ट्रैफिक मैनेजमेंट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पब्लिक ट्रासपोर्ट मैनेजर

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story