कवर्धा : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

कवर्धा : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कवर्धा : झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत


रायपुर/कवर्धा, 15 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा की एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। गांव वालों ने सोमवार सुबह घटना की सूचना कुकदुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कुकदूर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि नागाडबरा बस्ती में रविवार की आधी रात 12 बजे के बाद घर में आग लग गई। इस घटना में बुधराम पिता भोपसिंह (35), हिरमतीन बाई पति बुधराम (32) और इनके 12 वर्ष के बेटे जोन्हू की मौत हो गई है। प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/गेवेन्द्र/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story