छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तैयारी : मुख्यमंत्री साय को आरसीबी का जर्सी भेंट

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तैयारी : मुख्यमंत्री साय को आरसीबी का जर्सी भेंट


रायपुर 13 जनवरी (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी ) की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम का आज मंगलवार काे आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मैच के आयोजन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा, खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और युवा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रस्ताव रायपुर को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story