रायपुर : 21 वर्ष सेवा करके लौटे भारतीय सैनिक राकेश कुमार सोनी का हुआ भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : 21 वर्ष सेवा करके लौटे भारतीय सैनिक राकेश कुमार सोनी का हुआ भव्य स्वागत


रायपुर : 21 वर्ष सेवा करके लौटे भारतीय सैनिक राकेश कुमार सोनी का हुआ भव्य स्वागत


रायपुर : 21 वर्ष सेवा करके लौटे भारतीय सैनिक राकेश कुमार सोनी का हुआ भव्य स्वागत


रायपुर , 2 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना में 21 वर्ष की सेवा कर चुके सैनिक राकेश कुमार सोनी के घर वापसी पर पारिवारिक सदस्य, मित्र और देशप्रेम के सच्चे सिपाहियों ने उनका भव्य स्वागत किया। फौजी राकेश सोनी का राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर गृह जिला आगमन हुआ। रेलवे स्टेशन रायपुर में पारिवारिक सदस्यों, मित्रों ने फूल-माला और भारत माता की जय नारा से जोरों-शोरों से स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन से डीजे में देशभक्ति गीतों के साथ रायपुर के गलियों से होते हुए पुरानीबस्ती के बंधवापारा स्थित उनके घर पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह रायपुरवासियों ने फूलों की माला से स्वागत किया। देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।

फौजी राकेश कुमार सोनी का घर में किया गया तिलक

देश सेवा के बाद घर वापसी पर मोहल्ले में और घर में भारत माता की जय, वंदे मातरम नारा की गूंज, तिरंगा झंडा हाथ में लिए हुए मित्रों आदि की उपस्थिति में माता निर्मला, पिता लक्ष्मीनारायण, पत्नी सुषमा, और बहनों राखी, रेखा सहित सोनी परिवार ने भारतीय सैनिक राकेश कुमार सोनी फूल माला, आरती और तिलक कर स्वागत किया।

राकेश कुमार सोनी का देश के कई शहरों में रहा तैनाती

फौजी राकेश कुमार सोनी का वर्ष 2002 में भारतीय सेना में चयन हुआ, जिनका हैदराबाद में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मेरठ, भठिंडा, असम, लेह, लद्दाख, लखनउ, रांची आदि स्थानों में इनकी पोस्टिंग था।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story