छत्तीसगढ़ में 23 काे भारत- न्यूजीलैंड टी-20 : आज शाम 7 बजे से मिलेगी ऑनलाइन टिकट

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में 23 काे भारत- न्यूजीलैंड टी-20 : आज शाम 7 बजे से मिलेगी ऑनलाइन टिकट


-800 से लेकर 25 साै रुपये तक कीमत, 50 रुपये में मिलेगा समोसा

रायपुर, 15 जनवरी (ह‍ि स)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए आज गुरुवार शाम 7 बजे से टिकट ऑनलाइन टिकट मिला शुरु हाे जाएगा । छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने टिकटगेनिए को ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया गया है।

पत्रकारवार्ता में सीएससीएस के डायरेक्टर विजय शाह और बलदेव सिंह भाटिया ने बताया कि क्रिकेट प्रेमी वेबसाइट ticketgenie.in पर या मोबाइल ऐप जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट के दाम 800 रुपये से शुरू है। वहीं सबसे महंगी टिकट 25 हजार की है। एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा। स्टेडियम के अंदर दर्शकों के लिए खाने-पीने की चीजों के रेट भी तय किए गए हैं। 100 ग्राम समोसा 50 रुपये, सिंगल पीस सैंडविच 60, बर्गर 80 में मिलेगा। पॉपकॉर्न कोन 60 रुपये, पॉपकॉर्न टब 100, स्टीम वेज मोमो 150, स्टीम चिकन मोमो 200, फ्राइड वेज मोमो 200, फ्राइड चिकन मोमो 250 और पिज्जा 250 में मिलेगा, जबकि आइसक्रीम और वेफर्स MRP पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

सीएससीएस ने आज गुरुवार काे पत्रकाराें से चर्चा कर आम जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से जारी सूचना पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर चल रही भ्रामक और अपुष्ट जानकारियों से दूर रहें। वहीं मैच को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ किसी भी तरह की सुरक्षा में चूक से बचने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।

संघ ने साफ किया है कि फर्स्ट इनिंग खत्म होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रहेंगे। 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगा दी गई है। आयोजकों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस मैच के जनरल टिकट के दाम पिछले वनडे मुकाबले के लगभग समान रखे गए हैं। टिकट 800 रुपए से शुरू होकर 25 हजार रुपए तक उपलब्ध होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story