उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ी

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ी


रायपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। मौसम विभाग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई है।

रायपुर के लालपुर स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा । रविवार को राज्य के सबसे ठंडे इलाके में अंबिकापुर को पीछे छोड़कर पेंड्रा आगे निकल गया। प्रदेश में पेंड्रा का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । वहीं अंबिकापुर जिले में रविवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। रायपुर का अधिकतम तापमान 27.2 और न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर के न्यूनतम तापमान में एक से 2.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखी गई।

वहीं सरगुजा संभाग में फिर कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है। सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में सुबह 8:00 बजे के बाद भी कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है इसकी वजह से भी विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story