उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दर्री क्षेत्र के 5 शासकीय स्कूलों को नवीन भवन की दी सौगात

WhatsApp Channel Join Now
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दर्री क्षेत्र के 5 शासकीय स्कूलों को नवीन भवन की दी सौगात


उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दर्री क्षेत्र के 5 शासकीय स्कूलों को नवीन भवन की दी सौगात


कोरबा, 20 जनवरी (हि.स.)। कोरबा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को गति देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री एवं कोरबा विधायक लखन लाल देवांगन ने मंगलवार को नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान 2 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखी। इन कार्यों के अंतर्गत दर्री क्षेत्र के 5 शासकीय स्कूलों को नवीन भवन की सौगात भी दी गई है।

दर्री जोन के दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में सात वार्डों में शिक्षा, सड़क, नाली, पेयजल एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा, जल निकासी की समस्या से राहत तथा शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं तक आसान पहुंच मिलेगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि कोरबा विधानसभा का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधानसभा के साथ-साथ पूरे जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार में जिला खनिज न्यास निधि का बेहतर और पारदर्शी उपयोग हो रहा है। डीएमएफ की पहली बैठक में ही जिले के सभी जर्जर शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी भवनों के नवीन निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। सड़कों, पुल-पुलिया, नाली, पेयजल, विद्युत, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त वार्ड और नगर के निर्माण के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करते हुए तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं, ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि नगर के कई शासकीय स्कूल जर्जर अवस्था में थे। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रयासों से सभी जर्जर स्कूलों के लिए नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिसके परिणामस्वरूप एक साथ कई स्कूलों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। नगर के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।

भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। केंद्र में मोदी सरकार, राज्य में विष्णुदेव सरकार और कोरबा में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन तथा महापौर संजू देवी के नेतृत्व में विकास को नए आयाम मिल रहे हैं।

भूमिपूजन किए गए प्रमुख कार्यों में दर्री जोन के विभिन्न वार्डों में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के नवीन भवन निर्माण, सीसी रोड निर्माण, आरसी नाली निर्माण तथा ओपीवीसी पाइप लाइन बिछाने जैसे कार्य शामिल हैं, जिन पर करोड़ों रुपये की लागत आएगी।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, मुकुंद सिंह कंवर, मंडल अध्यक्ष मनोज लहरे, मनीष मिश्रा, नारायण ठाकुर, मनोज यादव, किशोर साहू सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story