छग विस चुनाव : मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को

छग विस चुनाव : मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को


रायपुर , 13 नवंबर (हि.स.)। मतदान दलों का विशेष प्रशिक्षण 15 नवंबर को होगा। इसमें 8 और 9 नवंबर में जो अधिकारी एवं कर्मचारी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे वे इसमें शामिल होंगे। यह पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में 9.30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं,वहीं कुल 1 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story