छग विस चुनाव : मतगणना स्थल पर मोबाईल व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा पूर्णत:प्रतिबंधित

छग विस चुनाव : मतगणना स्थल पर मोबाईल व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा पूर्णत:प्रतिबंधित
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : मतगणना स्थल पर मोबाईल व इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा पूर्णत:प्रतिबंधित


बलौदाबाजार,30 नवम्बर (हि. स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। कलेक्टर श्री कुमार की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना नवीन मंडी परिसर बलौदाबाजार में की जाएगी। मतगणना स्थल में 3 दिसम्बर 2023 को गणना अभिकर्ताओं को सुबह 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम के गेट नंबर 1 से आने-जाने की अनुमति होगी।उन्होंने बताया कि बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा में 14-14 टेबल और कसडोल के लिए 21 टेबल लगाया जाएगा। इसी तरह डाक मतपत्र के लिए बलौदाबाजार एवं भाटापारा विधानसभा में 3-3,कसडोल के लिए 4 टेबल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से एक-एक प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया सहित पूरी तरह से हाल,स्ट्रांग रूम, परिसर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधि सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक गैजेट का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।सुबह 7 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी। इससे पहले डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना प्रारंभ की जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि मतगणना स्थल पर अधिकारी-कर्मचारियों तथा उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु अलग-अलग रास्ता बनाया गया है।प्रत्येक विधानसभा मतगणना के लिए 16 गणना अभिकर्ता की नियुक्ति की जा सकती है। चाय-नाश्ता के वितरण हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी अधिकतम 2 व्यक्ति प्रति विधानसभा की नियुक्ति हेतु रिटर्निंग अधिकारी से पास जारी करवा सकते हैं। उन्होंने अभ्यथियों एवं उनके गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने को कहा।

प्रजेन्टेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया एवं स्थल की सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,अभ्यर्थी एवं गणना अभिकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story