रायपुर : मुख्यमंत्री साय आज राजनांदगांव में शहीद गैंदसिंह नायक की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
रायपुर 26 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को राजनांदगांव जिले के दाैरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सुबह रायपुर से रवाना होकर वे हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव जिले के ग्राम गोडलवाही पहुंचेंगे, जहां शहीद गैंदसिंह नायक की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल भवन और प्री-मैट्रिक छात्रावास भवन का लोकार्पण भी किया जाएगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री गोडलवाही में स्वामित्व योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पट्टों का वितरण करेंगे, जिससे ग्रामीणों को जमीन के अधिकार मिलेंगे और आर्थिक सुरक्षा मजबूत होगी।
दोपहर बाद मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे और सायंकाल मुख्यमंत्री निवास में आयोजित “वीर बाल दिवस” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर वहां आरक्षित कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि में पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

