आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अफसराें की लेंगे बैठक

WhatsApp Channel Join Now
 आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अफसराें की लेंगे बैठक


रायपुर 01 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साल 2026 के पहले दिन आज गुरुवार काे मंत्रालय में अफसरों की अहम बैठक करने जा रहे हैं। मंत्रालय में आज सुबह 11.30 बजे बैठक प्रारंभ होगी। इसमें सभी सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों याने डायरेक्टर, एमडी भी शामिल रहेंगे।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार की देर रात आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श आयोजित किया गया है। बैठक में शासन की प्राथमिकताओं, भावी कार्ययोजनाओं और सुशासन से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी। यह संवाद कार्यक्रम शासन के कार्यों को और अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story