मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कश्यप परिवार को बंधाया ढांढस
जगदलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज बुधवार को बस्तर जिले के वन मंत्री केदार कश्यप के गृहग्राम फरसागुड़ा स्थित निवास पहुंचकर कश्यप परिवार से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की माताजी स्वर्गीय मनकी देवी कश्यप के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि मनकी देवी कश्यप का निधन बीते रविवार 21 दिसंबर को हुआ था । इस दुखद घड़ी में कश्यप परिवार को संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री शर्मा स्वयं उनके निवास पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत मनकी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने शोकाकुल मंत्री केदार कश्यप, दिनेश कश्यप और अन्य परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मनकी देवी कश्यप के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताया और दुख की इस घड़ी में अपनी सहभागिता दर्ज कराई । इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल सहित अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधिगण, कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुन्दरराज पी., कलेक्टर हरिस एस, एसपी शलभ सिन्हा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

