कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत
रायपुर / बालोद, 27 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिला स्थित डोंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर डौंडी पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपित कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
डौंडी थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे दोपहिया वाहन सवार तीन युवक डोंडी से अपने घर को लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपित कार चालक कच्चे से डौंडी की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने दोपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसे में छत्रपाल कोर्राम पिता उत्तम कोर्राम (23) ग्राम जुरहाटोला, जितेश दर्रो पिता स्वर्गीय वीर दर्रो (26) ग्राम कुआं गोंदी और छूलेश्वर खुर्श्याम पिता घासी (28) ग्राम कुंवागोन्दी थाना डोंडी की मृत्यु हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में कार बालोद के एक व्यापारी के नाम की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।