छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संभाग प्रभारियों की नई सूची जारी की

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने संभाग प्रभारियों की नई सूची जारी की


रायपुर 10 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में संभाग प्रभारियों और सह-प्रभारियों की मंगलवार की देर रात नई सूची जारी की है। पार्टी ने पूर्व विधायक नवीन मारकंडे को भाजपा मुख्यालय प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यह बदलाव 2026 की राजनीतिक तैयारी और संगठनात्मक सक्रियता को गति देने की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भाजपा द्वारा जारी सूची में-

प्रभारी-यशवंत जैन, सहप्रभारी- हरपाल सिंह भामरा ।

रायपुर संभाग

प्रभारी: अखिलेश सोनी

सहप्रभारी: राजीव सिंह

बिलासपुर संभाग

प्रभारी - जगदीश रामू रोहरा

सहप्रभारी- अभिषेक शुक्ला

दुर्ग संभाग

प्रभारी- जगन्नाथ पाणिग्रही

सरगुजा संभाग

प्रभारी- अवधेश सिंह चंदेल

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह बदलाव आने वाले महीनों में होने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों और चुनावी तैयारियों के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Share this story