जगदलपुर : छग पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने गरीबों को कंबल व गर्म कपड़े का किया वितरण
जगदलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी-कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी के नेतृत्व में शहर के गरीबों को कंबल तथा गर्म कपड़े का वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ जगदलपुर के जिलाध्यक्ष तुलादास मानिकपुरी ने बताया कि संघ के सदस्यों के द्वारा आज रविवार को दंतेश्वरी मंदिर, संजय मार्केट, हनुमान मंदिर, हाता ग्राउंड के आसपास खुले में रहने वाले गरीबों को सेवा भाव से गर्म कपड़े व कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही महारानी अस्पताल में वार्ड में भर्ती गांव से आये हुए मरीज तथा परिजनों को भी कम्बल बांटे गए। इस दौरान राजेश गुप्ता, नीलमणि साहू, मनीष अहीर, राजेश देशमुख, पारस यादव, जगदीश यादव, बिंदेश्वर प्रसाद श्रीवास, पुष्पा देवी मानिकपुरी, धनुर्जय सेठिया, देवराज पटेल, सितेंद्र कुमार साहू तथा संघ के सदस्य गण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।