छत्तीसगढ़ में 124 नगर पंचायतों में 30 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
रायपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में 124 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया आज सोमवार पूरी हो चुकी है। 124 नगर पंचायतों में अनुसूचित जाति (एस टी ) के लिए 16 सीट आरक्षित की गई है, जिसमें 5 सीटें महिला आरक्षित है।अनुसूचित जनजाति (एस सी ) के लिए 20 सीट आरक्षित की गई है, जिसमें 7 सीटें महिला आरक्षित है।अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 26 सीटें आरक्षित की गई है, जिसमें 9 सीटें महिला आरक्षित है।वहीं 62 अनारक्षित सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।