सीईओ जिला पंचायत ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा में मेरिट आए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सीईओ जिला पंचायत ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा में मेरिट आए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सीईओ जिला पंचायत ने हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षा में मेरिट आए छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


जगदलपुर, 11 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बस्तर जिले से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश सर्वे द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान की उपस्थिति में तुलसी के पौधे एवं कलम प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सर्वे के समक्ष छात्र-छात्राओं ने अपने भविष्य के संबंध में डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस एवं कृषि अधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त की। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बच्चों को उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story